बिशेष संवाददाता जागता झारखंड राजकुमार भगत
पाकुड़ । विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित प्रत्याशी निसात आलम से मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को नवनिर्वाचित प्रत्याशी निसात आलम एवं तनवीर आलम से पाकुड़ के मुजीबुर रहमान मुखिया, अताउर रहमान, खुर्शीद आलम, जौहर सेख फ़ेकारुल आलम आदि रांची स्थित उनके आवास पर जाकर पुष्पगुच्छ देकर शिष्टाचार मुलाकात की, उन्हें जीत की बधाई दी।