नशा मुक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय में चलाया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला


नशा मुक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आज माननीय जिला जज के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गुमला में जागरूकता अभियान चलाया गया ।जिसमें माननीय प्रधान जिला जज महोदय ने कहा कि बच्चियां सामान्यतः तौर पर नशा की सेवन नहीं के बराबर करती हैं लेकिन परिवार और समाज को नशे के खिलाफ जागरूक कर सकती है नशा चाहे शराब का हो गांजा, भांग या अन्य जो भी हो काफी हानिकारक होती है आज के युवा पीढ़ी भी इसके चपेट में आ रहे हैं और अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं, परिवार के मुखिया भी यदि शराबी हो जो घर पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है घर का विकास तो सब बच्चों की पढ़ाई लिखाई सब बाधित हो जाती है इसलिए हम लोग को नशा को ना कहना है और नशे से दूर रहना है जज महोदय ने नशे के संबंधित कानूनी जानकारी भी दी इस अवसर पर माननीय सचिव जिला विधिक सेवा पर अधिकार श्री राम कुमार लाल गुप्ता ने भी बच्चों से कहा कि नशा के खिलाफ अभियान चलाएं और लोगों को जागरूक करें ताकि वे नशे से अवसर पर इस अवसर पर लेड प्रमुख सीड्णोद्धार वार्ड  रोहिणी प्रसाद युवन्य अध्यापिका विद्यालय की ओर बच्चियों उपस्थित थी परंपरा संचालन श्री शंभू सिंह ने किया।

बढ़ती ठंड को देखते हुए झालसा के निर्देश पर माननीय जिला जज के द्वारा बीते रात को बस स्टैंड गुमला एवं पटेल चौक में गरीब व्यक्तियों को कंबल बांटे गए। माननीय प्रधान जिला जज ने कहा कि  कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण परेशान ना हो इसके लिए कंबलों का वितरण किया जा रहा है जो लोग असहाय है उसे डालसा गुमला के द्वारा कमल का वितरण किया जा रहा है इस मौके पर माननीय डालसा सचिव श्री रामकुमार लाल गुप्ता लीगल एड डिफेंस काउंसिल के श्री डी एन  ओहदर, श्री बुदेश्वर  गोप, जितेंद्र सिंह,  डीएलएसए के शंभू सिंह,मनीष कुमार प्रकाश पांडे आदि उपस्थित थे ।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool