जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद। भंडरा/लोहरदगा। भंडरा थाना क्षेत्र के भीठा पंचायत अंतर्गत धोबली गांव निवासी किशोरी रूपेण उरांव पिता स्वर्गीय जावा उरांव उम्र 17 वर्ष ने अपने घर के बाहर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतका की बहन ने बताया की रूपेण रात में खाना खाकर सो गई थी सुबह में जब देखा गया तो वह फासी में लटकी हुई थी इसकी सूचना भंडरा पुलिस को दी गई पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर आगे की करवाई की जा रही हैमृतका रूपेण अपनी बड़ी बहन एवं छोटे भाई के साथ रहती थी रूपेण के माता-पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है रूपेण की आत्महत्या के मामले पर ग्रामीण ने शंका जाहिर की है की हो सकता है यह मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता हैं और भंडरा पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा गया एवं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
