नारायणपुर प्रखंड परिसर में डीलर संघ ने विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर बैठक की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता। शहादत अली।नारायणपुर।
सोमवार को नारायणपुर प्रखंड विकास कार्यालय परिसर स्थित नारायणपुर पंचायत भवन के समीप प्रखंड डीलर संघ की एक बैठक हुई।बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकान के डीलर शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से डीलर संघ ने अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया। सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि ग्रीन कार्ड का कमीशन विगत 1 वर्षों से लंबित है, जबकि नमक और दाल का कमीशन अब तक का नहीं मिला है। साथ में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रखंड के गोदाम से डीलरो को मिलने वाले अनाज आवंटन में वजन में गड़बड़ी से बचने के लिए दो बोरा अनाज एक साथ तोलकर लेने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे यह भी निर्णय ली कि सर्वर की समस्या से ई-केवाईसी में बहुत दिक्कत होती है। मशीन के सही से नहीं चलने और अलग-अलग सामग्रियों के लिए लाभुक से अलग-अलग अंगूठा लगवाने से कई परेशानी उठाना पड़ता है। इस संबंध में डीलरों ने बताया इस प्रकार की समस्या हमसब के बीच उत्पन्न होने से कार्डधारी के साथ दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जल्द समस्याओ का समाधान हो जिसको लेकर डीलर संघ ने बैठक कि।मौके पर सुनीता देवी, पूर्णिमा देवी, पूर्णिमा पंडित, सरफुद्दीन अंसारी बाबू मणि सिंह तरणी पोद्दार कार्तिक दत्ता रिजवान अंसारी मुबारक अंसारी सिराजुद्दीन अंसारी रहमान अंसारी समेत अन्य जन वितरण प्रणाली दुकानदार संचालक उपस्थित थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool