जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
नाला प्रखंड क्षेत्र के नाला अंचल कार्यालय में शनिवार को चौकीदार नब राय का कार्यकाल समाप्त होने के कारण उनका सेवानिवृत्त हुआ जिसको लेकर आज अंचलाधिकारी सहित अंचल कर्मियों के द्वारा फेयरवेल समारोह आयोजित किया गया।मौके पर नाला अंचलाधिकारी मोहम्मद कयूम अंसारी ने सेवानिवृत्त चौकीदार नब राय को माला पहनाकर एवं शाल ओड़ाकर सम्मानित किया और उनकी बेहतर भविष्य के लिए कामना किया।मौके पर अंचलाधिकारी ने कहा कि चौकीदार नब राय बहुत ही नम्र स्वभाव एवं परिश्रमी चौकीदार थे।वह हर काम में आगे रहता था, उसका काम को लेकर कभी कोई शिकायत नहीं आया था।उनको जो काम दिया जाता था वह नम्रता पूर्वक करता था और इनका व्यवहार भी सभी लोगों से अच्छा और मैत्रीपूर्ण था।इस मौके पर अंचलाधिकारी मोहम्मद कयूम अंसारी,अंचल के प्रधान सेवक अमरजीत हेम्ब्रम,कर्मचारी विश्वनाथ मंडल,सीआई श्यामसुंदर बेसरा के अलावा चौकीदार संघ के जिलाध्यक्ष निजेन कुमार भोक्ता,उपाध्यक्ष इंद्रजीत बाउरी, चौकीदार प्रसनजीत बाउरी,अमित महतो,महेश्वर राय,विनोद मिर्धा,खोकन लोहार,जितेन राय,छवी बाउरी,आराधना वाद्यकर आदि उपस्थित थे।