जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
बुधवार को नाला प्रखंड क्षेत्र के नाला थाना के पीछे थाना मोड़ से एसबीआई बैंक जाते हुए रास्ते पर ग्लोबल हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन किया गया।मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित नाला थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने फीता काटकर विधिवत रूप से हॉस्पिटल का उद्घाटन किया।मौके पर अस्पताल संचालक मनोजीत कांजीलाल ने नालावासी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नाला क्षेत्र के लोगों एवं मरीज़ों को बेहतर सुविधा प्रदान किया जाएगा क्योंकि यहां पर आईसीयू से लेकर ऑर्थोपेडिक डॉक्टर,हड्डी रोग,स्त्री रोग,शिशु विशेषज्ञ आदि सभी रोगों का डॉक्टर यहां पर आएंगे एवं सभी चीजों का चिकित्सा किया जाएगा साथ ही सभी प्रकार के ओटी भी यहां पर होगा।कहा कि नाला क्षेत्र के लोगों के लिए जितना कम में हो सके यहा पर चिकित्सा उपलब्ध कराया जाएगा और सबको बेहतर एवं अच्छा चिकित्सा मिले इसके लिए निरंतर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से यहां पर आईसीयू,एनआईसीयू,आर्थोपेडिक, पैथोलॉजी,लैब, पीडियाट्रिक्स,गाइनेकोलॉजिस्ट,जनरल सर्जन,एमडी, फिजिशियन,रेडियोलोजी,कार्डियोलॉजी,डेंटल,आई सहित फार्मेसी एवं अन्य सभी सुविधा उपलब्ध रहेगी।मौके पर नाला थाना प्रभारी प्रदीप राणा के अलावा जनप्रतिनिधि पंकज झा, मनोजीत कांजीलाल, पल्लवी कांजीलाल,निरंजन चटर्जी,अपर्णा चटर्जी,ममता कांजीलाल,सुशांत चक्रवर्ती,अधिवक्ता बिजन राय,भुवन मंडल,तरुण कुमार मित्र सहित अन्य दर्ज़नों लोग उपस्थित थे।