

जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला थाना क्षेत्र के कालीपहाड़ी से परिहारपुर के मुख्य सड़क के बीच रास्ते में शुक्रवार को परिहारपुर के कुछ नाबालिक लड़कियाँ विद्यालय छुट्टी होने के उपरांत घर आ रहा था
।इसी दौरान शाम के करीब 4 बजे तीन लड़कों के द्वारा लड़कियों को टोंद काटा गया एवं छेड़खानी किया गया एवं बच्चियों के हाथ पकड़ने का भी प्रयास किया गया।मौके पर लड़कियों के द्वारा हल्ला किया गया तो आसपास के ग्रामीण सब इकट्ठा हुए और तीन लड़कों का पीछा करते हुए पकड़ा।फिर लड़कों को पकड़कर गांव में रखा गया एवं नाला थाना को सूचना दिया गया।सूचना मिलते ही नाला थाना प्रभारी प्रदीप राना एवं एएसआई सोमा नाग अपने दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे एवं तीन लड़कों को पकड़कर नाला थाना लाया।मौके पर लड़कों के पास से एक बाइक भी बरामद किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नाला थाना प्रभारी प्रदीप राना ने बताया कि कल कुछ लड़कियाँ विद्यालय छुट्टी होने के बाद घर आ रही थी।इसी दौरान परिहारपुर के पास मुख्य सड़क पर तीन लड़कों के द्वारा कुछ लड़कियों को छेड़खानी किया गया। जिसके बाद नाला थाना को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही नाला पुलिस घटनास्थल पर पहुंचा एवं तीन लड़कों को पकड़कर नाला थाना में लाया।इस संबंध में परिहारपुर गांव के गोपाल माजी के द्वारा नाला थाना में आवेदन भी दिया गया है।गिरफ्तार किए गए तीन लड़कों का नाम – पलाश घोष (21), विशू घोष (21) एवं बाबन घोष (19) है और यह तीनों आरोपी बागडहरी थाना क्षेत्र के काठीजोड़िया गांव का रहने वाला है।इस संबंध में नाला थाना में कांड संख्या 105/24 दिनांक 21.12.2024, पोक्सो एक्ट के तहत कांड दर्ज कर अग्रसर कारवाई की जा रही है।फ़िलहाल 3 आरोपी को गिरफ्तार कर जामताड़ा भेजा जा रहा है।
