जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा:शुक्रवार को नाला पीडब्ल्यूडी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद की बैठक हुई, बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड अजीत माजी ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य सचिव महेंद्र पाठक मौजूद थे। बैठक की कार्यवाही का प्रारंभ शोक प्रस्तावना से की गई। वहीं प्रयात कॉमरेड तथा पिछले दिन कुंभ में भगदड़ के दौरान मृत्यु हुई मृत आत्मा के शांति को लेकर 1 मिनट का मौन धारण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय एवं राज्य परिषद का रिपोर्टिंग पेश की गई।इसके अलावे पिछले विधानसभा चुनाव की समीक्षा तथा नवीनीकरण तथा नया भर्ती पर चर्चा किया गया और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इस अवसर पर खासकर 24 मार्च को विधानसभा घेराव को लेकर चर्चा की गई और आगे की रणनीति बनाई गई इस संबंध में राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि सांगठनिक सम्मेलन,शाखा सम्मेलन, अंचल सम्मेलन, जन संगठन, जिला सम्मेलन को लेकर तैयारी की जा रही है साथ ही 24 मार्च को रांची में झारखंड का जो नया विधानसभा बना है उसमें जयपाल सिंह मुंडा तथा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित नहीं की गई है, जो कि दोनों विधानसभा संविधान सभा के थे एवं उनकी प्रतिमा स्थापित नहीं करना यह काफी घोर निंदनीय और दुर्भाग्य है । उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कृत्य यानी उनके इतिहास को मिटाने के लिए बाबा साहब को ही भूल जाना झारखंड विधानसभा में दुर्भाग्य है।उन्होंने कहा कि 24 मार्च को झारखंड विधानसभा में दोनों की प्रतिमा स्थापित करने, आदिवासी और दलितों के अधिकार के लिए पैसा कानून के सवाल पर सहित कई मांगों को लेकर 24 मार्च को झारखंड विधानसभा का घेराव किया जाएगा।उक्त कार्यक्रम में जामताड़ा जिले से सैकड़ो की तादात में कार्यकर्ता उक्त कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं तथा पार्टी के पदाधिकारी से अपील की गई।इस अवसर पर जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य कन्हाई माल पहाड़िया, महिला मोर्चा की अहिल्या माल पहाड़िया,विमल कांत घोष, तुषार कांति मंडल,काली पद राय,परेश मंडल,निमाई माल पहाड़िया,बलराम राय,गोपीनाथ मंडल,आयेन माजी,मंगल टुडू,राम रंजन हांसदा,सुबल मंडल,कृष्ण महिपाल सपन बावरी सुरेश दास सुबोध घोष नदिया आनंद मंडल,निमाई पाल, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
