जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
नाला प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड सभागार में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की झंडोत्तोलन को लेकर प्रखण्ड के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी ने किया। मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख कलावती मुर्मू,अंचल अधिकारी मोहम्मद कयूम अंसारी एवं उप प्रमुख समर माजी उपस्थित थे।आयोजित उक्त बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन हेतु समय सारणी का निर्धारण किया गया।जिसमें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम झंडोत्तोलन प्रखंड सह अंचल कार्यालय नाला में सुबह 8:30 बजे, एल्डर्स क्लब में 8:45,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 8:50,प्रखंड पशुपालन कार्यालय में 8:55 में,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाला में 9:00 बजे,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय में 9:10 में,वन क्षेत्र कार्यालय में 9:20 में,राजस्व ग्राम कचहरी कार्यालय में 9:30 ,पुलिस निरीक्षक कार्यालय में 9:40 में, नाला थाना में 9:45 बजे, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय नाला में 9:55 में, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मंच में 10:05 में,मध्य विद्यालय नाला में 10:15 में,इंटर कॉलेज में 10:25 में,डिग्री कॉलेज में 10:30 में,एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय में 10:45 बजे राष्ट्रीय झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित किया गया। इस दौरान सभी पंचायत सचिवालय में सुबह 10 बजे झंडोत्तोलन करने का समय निर्धारण किया गया एवं उपस्थित सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।मौके पर बैठक में प्रखंड प्रमुख कलावती मुर्मू,अंचल अधिकारी मोहम्मद कयूम अंसारी,उप प्रमुख समर माजी,डॉ रामकृष्ण बाबु,एमटीएस अहमद रजा,परवेज,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जया देवी,सीडीपीओ ग्लोरिया एक्का,शिक्षक दयामय मंडल,सुरजीत भट्टाचार्य,तीर्थमय मंडल,कुमारी अनुश्री,दीपक राना, वनरक्षी आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।
