जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
रविवार को पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी ने नाला सीएचसी कार्यालय कक्ष में सभी पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की साथ ही आज तमाम सभी बुथों में किए गए कार्यों की समीक्षा की |मालूम हो की 0 से 5 आयु वर्ग के कुल 20444 बच्चों को पोलियो ड्राप से आच्छादित करने का लक्ष्य है ,वही कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर 230 बुथों में आज पोलियो ड्रॉप पिलाने का कार्यक्रम किया गया |पर्यवेक्षकों ने बताया कि आज 90% से भी ज्यादा बच्चों को पोलियो ड्राप से आच्छादित की गई जो की सबसे बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है |मालूम हो कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी के सतत प्रयास एवं सख्त निर्देश से सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वाहन समर्पित होकर किया| उन्होंने कहा कि आज बेहतर प्रदर्शन स्वास्थ्य कर्मियों के सफल प्रयास से नाला सीएचसी में देखा गया| इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी और उन्हें प्रोत्साहित भी किया| उन्होंने कहा कि नाला सीएचसी में अब तक किए गए कार्यों का सबसे बड़ी उपलब्धि है जो की बूथ डे में ही 90% से भी ज्यादा बच्चों को प्रतिरक्षित किया गया| उन्होंने बताया कि बुथ वाइज रिपोर्ट की समीक्षा की गई |समीक्षा के दौरान सुपरवाइजर द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज रविवार को बूथ डे में ही 90% से ज्यादा बच्चों को प्रतिरक्षित किया गया |यह बहुत ही बड़े हर्ष की बात है ,उन्होंने सभी पर्यवेक्षकों को उनके बेहतर कार्य को लेकर सराहना की| इस अवसर पर डॉ रामकृष्ण बाबू, बीपीएम जितेंद्र कुमार पप्पू, लेखा प्रबंधक सूरज कुमार वर्मा, एमटीएस अहमद रेजा परवेज ,फील्ड मॉनिटर शशि भूषण कुमार, राकेश कुमार सहित सभी सुपरवाइजर ,सीएचओ मौजूद थे|