नाला में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित,21 मामले में से 2 मामले का किया गया त्वरित निष्पादन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।

पुलिस अधीक्षक जामताड़ा के निर्देशानुसार बुधवार को नाला प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय नाला में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण हेतु झारखंड पुलिस की अनूठी पहल के द्वारा किया गया।मौके पर मुख्य रूप से नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो,पुलिस निरीक्षक राजीव सिंह उपस्थित रहे।इस संबंध में जानकारी देते हुए नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने बताया कि आज जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में विभिन्न समस्याओं को लेकर आज कूल 21 मामला का आवेदन आया था,जिसमें से दो मामला का ऑन द स्पॉट निवारण किया गया एवं 19 मामला निलंबित है जिसे जांच उपरांत निवारण किया जाएगा।निवारण किए हुए दो केस में एक केस था फतेहपुर थाना का जिसमें कांड संख्या 17 /24 है,इस केस में झूठा मामला दर्ज किया गया था और दूसरा था एक घरेलू विवाद जिसमें दोनों पक्ष में विवाद हुआ था और इसमें  एफआईआर करने के लिए आवेदन दिया गया था। उसके बाद प्रशासन द्वारा परिवार को समझाकर मामला को सुलझा लिया गया।ज्ञात हो कि आज के इस कार्यक्रम में कुल 21 मामला में से जमीन से संबंधित 10 मामला ,घरेलू विवाद से संबंधित 5 मामला, सड़क दुर्घटना से संबंधित 1 मामला एवं अलग-अलग मामले के छोटे केस में 5 आवेदन आया था।जिसमें से दो मामले का निष्पादन किया गया एवं 19 मामला अभी पेंडिंग है।मौके पर मुख्य रूप से नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो,नाला पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार सिंह,नाला थाना प्रभारी प्रदीप राना,बिन्दापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस, कुंडहीत थाना प्रभारी विनय कुमार यादव,बागडहरी थाना प्रभारी अमित कुमार, फतेहपुर थाना प्रभारी रंजीत कुमार गुप्ता,एएसआई संजय गहलोत,राजू मोहली सहित रविंद्र ठाकुर,सतीश टुडू धर्मेंद्र सिंह एवं नाला अंचल निरीक्षक श्याम सुंदर बेसरा,फतेहपुर अंचल निरीक्षक उत्पल सोरेन,अंचल आमीन सीमंत मंडल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool