
जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
रविवार को नाला विधानसभा के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष रहे रविंद्रनाथ महतो के पिताजी का अकस्मात निधन हो गया।विधायक के पिताजी गोलक बिहारी महतो का निधन फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के पाटनपुर गांव में उनके पैतृक आवास में हुआ।ज्ञात हो कि दिवंगत गोलक बिहारी महतो एक सेवानिवृत्त शिक्षक थे एवं उनका उम्र लगभग 90 साल हो चुका था।इस विषय पर नाला विधायक रविंद्रनाथ महतो ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जानकारी देने के लिए पहला भावुक पोस्ट करते हुए लिखा कि
अलविदा बाबा!
बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि अभी-अभी मेरे पिताजी श्री गोलक बिहारी महतो जी ईश्वरलोक चले गए।
आपका आशीर्वाद और आपके विश्वास ने नाला क्षेत्र की जनता ने मुझे पुनः सेवा करने का अवसर दिया , लेकिन इस जीत की खुशी आपके असमय चले जाने से अधूरी रह जाएगी। आपके जीवन के सिद्धांत और प्रेरणा हमेशा मेरे लिए अनुकरणीय रहेंगे।
बहुत याद आएंगे बाबा।
मौके पर विधायक रवींद्रनाथ महतो के पिताजी के निधन का खबर सुनते ही उनके आवास में हजारों की संख्या में लोग पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।
