जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
नाला मध्य विद्यालय में बुधवार को नाला शैक्षणिक अंचल के शिक्षक शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया।मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जया देवी मौजूद रही।इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जया देवी ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस क्रम में पारा शिक्षक प्रमाण पत्र के सेवा पुस्तिका सत्यापन,मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति,नि:शुल्क साइकिल वितरण,पोषाक वितरण,बैंक खाता खोलने,विद्यालय अनुदान का उपयोग, विद्यालय द्वारा खेल सामग्री का क्रय,यू डायस एवं अपर आईडी, ई विद्यावाहिनी में शिक्षक एवं छात्र उपस्थिति आदि बिन्दुओं पर प्रगति समीक्षा की साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावे उन्होंने मध्यान भोजन की गुणवत्तापूर्ण संपन्न कराने तथा किसी भी परिस्थिति में मध्यान भोजन बंद नहीं करने का सख्त निर्देश दिया।इस अवसर पर नाला शैक्षणिक अंचल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थी।
