जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाला में आगामी 8 दिसम्बर से शुरू होने वाली पल्स पोलियो कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है। मालूम हो कि दिसंबर महीने के 8,9, 10 को होने वाली तीन दिवसीय कार्यक्रम के निमित्त नाला सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी के देखरेख में सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है।कार्यक्रम में शत प्रतिशत उपलब्धि को लेकर सभी कर्मियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में 0 से 5 आयु वर्ग के बच्चे का सामग्र व ड्यू लिस्ट बनाने का निर्देश दिया गया है ताकि 0-5 आयु वर्ग के एक भी बच्चा पोलियो ड्राप से अच्छादित होने से वंचित न हो।वहीं कोल्ड चैन,आइस पैक आदि की साफ सफाई तथा रखरखाव एवं आंगनवाड़ी बुथों तक पहुंचाने को लेकर अभी से ही सभी कर्मियों को दायित्व सौंपा गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर माइक्रो प्लान भी तैयार कर लिया गया है। बताया गया कि 0 से 5 आयु वर्ग के कुल 20618 बच्चों को पोलियो ड्राॅप से आच्छादित करने का लक्ष्य है। जिसके सफल क्रियान्वयन को लेकर 218 बुथ बनाए गए है साथ ही 48 सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्ति की गई है।