जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा
नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में गुरुवार को सहिया साथी की मासिक बैठक का आयोजन हुआ।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी के निर्देश के आलोक में यह बैठक आयोजित किया गया।इस अवसर पर डॉ रामकृष्ण बाबू तथा स्वास्थ्य प्रशिक्षक निरंजन दास, बीपीएम जितेंद्र कुमार पप्पू तथा बीटीटी अंजू माजी के द्वारा सभी सहिया साथी को विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा उपरांत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।इस दौरान परिवार नियोजन, संस्थागत प्रसव, बहू पति सम्मेलन, लेप्रोसी प्रोग्राम ,एमडी, आईडीए एवं एनीमिया मुक्त भारत की रिपोर्ट पर समीक्षा की गई। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी के निर्देश पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को दिए गए कार्य योजना तथा लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया।बताया गया कि सास बहू पति सम्मेलन प्रत्येक गांव में सुनिश्चित करना है। इसके अलावा एमआर टीकाकरण की भी समीक्षा की गई। इस दौरान एचबीएनसी, एचबीवाईसी,एएमबी,एफपी, पीएनसी आदि की प्रगति समीक्षा की गई। इस अवसर पर डॉ रामकृष्ण बाबू, स्वास्थ्य प्रशिक्षक निरंजन दास, बीटीटी अंजु माजी ,बीटीटी प्रदीप कर ,बीटीटी बलदेव मरांडी, सहिया साथी रीता दत्त, सरस्वती गोरांई ,बबीता भूंई, सोनाली माजी, मान कुमारी घोष ,राशमनी महतो, सविता दास, शर्मिला बेसरा, सबीना खातून ,चित्रा मंडल, दासीमुनी हांसदा,हाय रानी पाल, बना लता घोष, रीता गोरांई ,पदमा देवी ,रूपाली सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।