जागता झारखंड ब्यूरो चीफ अमजद हुसैन
मधुपुर, 17 दिसंबर: करो प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय झीलवा में मंगलवार को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप मोदी ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें बड़ी लापरवाही सामने आई! निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्र किशोर सिंह गैरहाजिर मिले, जबकि सहायक शिक्षक कक्षाओं में पढ़ाने के बजाय मोबाइल चलाने में व्यस्त पाए गए। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने इन गंभीर अनियमितताओं पर नाराजगी जताते हुए प्रधानाध्यापक से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है। निरीक्षण के क्रम में कई चौंकाने वाली खामियां उजागर हुईं। विद्यालय में मध्याह्न भोजन पूरी तरह बंद मिला, “प्रयास” कार्यक्रम का संचालन नहीं हो रहा था और केशबुक भी अपडेट नहीं था। संदीप मोदी ने सख्त लहजे में कहा, “विद्यालय में शिक्षकों की यह लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी! बच्चों की शिक्षा के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ बेहद शर्मनाक है।” उन्होंने आगे कहा कि प्रधानाध्यापक का स्पष्टीकरण संतोषजनक न मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण में उजागर इन खामियों ने विद्यालय प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं! एक ओर जहां शिक्षक गैर-जिम्मेदार बने हुए हैं, वहीं बच्चों का भविष्य अधर में लटका नजर आ रहा है।