जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा:सोमवार को नाला नीचेपाड़ा में हर्षोल्लास के साथ वसंती पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया,तथा सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। विदित हैं कि इस पूजा मंडप में लगातार तीन दिन तक संस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा।इस संबंध में कमेटी के अध्यक्ष राधा विनोद मंडल ने बताया कि 5 फरवरी बुधवार को भागवत प्रवचन श्री हृषीकेश दास महाराज के द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर कमेटी के गंगाधर मंडल, बोमनाथ मंडल,गोपाल मंडल, बिशम्बर मंडल,पूर्णचंद्र मंडल,सुब्रतो मंडल, जगन्नाथ मंडल, आनंद मंडल, बिट्टू मंडल,स्वाधीन मंडल,टुकुन मंडल, केशव मंडल, नंदलाल,भोलानाथ,सुचित्रा,मूनमून ,अभय,बामपद मंडल,मुकुंद मंडल,रबी मंडल सहित गाँव के सभी लोग मौजूद थे।
