मुजफ्फर हुसैन, जागता झारखण्ड, ब्यूरो रांची:- मनरखन महतो बी.एड. कॉलेज में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के अध्यक्ष माननीय मनरखन महतो ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है और हमें नेताजी के विचारों को आत्मसात कर उनके मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। कॉलेज के प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि अच्छे चरित्र का निर्माण करना छात्रों का मुख्य कर्तव्य है। कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भाषण प्रस्तुत किए, साथ ही एक कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार, खुशबू सिंह, कृति काजल, निदेशक मनोज कुमार महतो, प्रबंधक मुकेश कुमार, प्रशासिका मीना कुमारी और पूनम कुमारी, सभी व्याख्यातागण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
