Search
Close this search box.

पंचायत समिति और टीवीएनएल कंपनी की बैठक बेनतीजा समाप्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड नरेंद्र कुमार ब्यूरो लातेहार : बनहरदी के पंचायत समिति सदस्य मनोहर भगत बैठक शुरू होने से पहले बाहर निकले चंदवा। पंचायत समिति और टीवीएनएल कंपनी की बैठक प्रखंड कार्यालय के सभागार हुई जो बेनतीजा समाप्त हो गई।इससे पहले प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक हुई, पंचायती राज के प्रखंड समन्यवक रीतेश कुमार ने सबसे पहले पंचायत समिति के मद से विभिन्न पंचायतों में चल रहे व पूर्ण हुए योजनाओं के बारे में जानकारी सदस्यों को दी, यह भी जानकारी दी कि दस लाख रुपया इस मद में है इस से इतनी राशि की योजनाएं ली जा सकती है, समिति के सदस्यों ने पंचायत वार पूर्ण व अपूर्ण योजनाओं की बारी बारी से समीक्षा की, अपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने तथा बचे हुए करीब दस लाख रुपए की राशि से नए योजना लेने पर चर्चा की गई।कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने पिछले दिनों सांसद आदर्श ग्राम चटुआग के परहैया टोला में सड़क के अभाव में घरतक एम्बुलेंस नहीं पहुंचने उसे खटिया डोली के सहारे एम्बुलेंस तक पैदल लाने अस्पताल में विलंब से पहुंचने के कारण आदिम जनजाति डोमन परहैया की मौत होने की मामला उठाते हुए परहैया टोला व अन्य गांव जहां एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती है वहां वहां सड़क निर्माण की मांग रखी साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष में एएनएम द्वारा बरती जा लापरवाही की ओर पंचायत समिति का ध्यान खींचा उन्होंने कहा कि अस्पताल में सुरक्षित प्रसव कराने आते हैं लेकिन यहां की एएनएम लापरवाही कर प्रसव कराने के दौरान नवजात शिशु का हांथ की हड्डी फ्रैक्चर कर दे रहे हैं और गर्दन की हड्डी पर भी गहरा चोट पहुंचा रहे हैं।इसके तुरंत बाद पूर्व सुचना के पंचायत समिति और टीवीएनएल कंपनी की बैठक हुई, कंपनी के साथ बैठक शुरू होने से पहले ही बनहरदी के पंचायत समिति सदस्य मनोहर भगत बाहर निकल गए, बैठक में में कंपनी की ओर से लैंड डिस्ट्ब्युटर जेनरल मैनेजर विनय कुमार दुबे, डिप्टी असिस्टेंट मैनेजर अरूण नामदेव शामिल हुए, उन्होंने कहा कि यह राज्य स्तर की एक बड़ी कंपनी है, गैर मजरुआ आम करीब दो सौ एकड़ भुमि की अनुमोदन पंचायत समिति से किया जाना है, आप इसे अनुमोदन कर देंगे तो कंपनी की प्रोसेस आगे बढ़ जाएगी, यहां के लोगों को रोजगार नौकरी मिलेगी, छेत्र का चहुंमुखी विकास होगा, पंचायत समिति गठित नहीं रहती तब ग्राम सभा इसका अनुमोदन करती लेकिन पंचायत समिति गठित है राज्य सरकार की चिट्ठी है पंचायत समिति से अनुमोदन करवाने का, जब चिट्टी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि सीओ साहब उपलब्ध करा देंगे, आगे बताया गैर मजरुआ आम भुमि में कई स्थानों में सरना मसना, देवी मंडप, स्कुल व अन्य भवन है जिसे सरकार दुसरे स्थान पर संरक्षित करेगी, उन्होंने बताया कि बालुमाथ प्रखंड की पंचायत समिति गैर मजरुआ आम जमीन का हस्तांतरण की अनुमोदन कर दिया है आप भी अनुमोदन कर यहां से अच्छे संदेश दें।पंसस सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार धार्मिक स्थल को संरक्षित करने की बात कहती है और यह भी कहती है कि धार्मिक स्थान जहां है वहीं रहेगा छेड़ छाड़ नहीं किया जाएगा ऐसे में धार्मिक स्थल को दुसरे जगह हस्तांतरण करवाने की चिट्ठी कैसे निकाल सकती है, यह भी कहा कि पंचायत समिति का अधिकार सिमित कर दी गई, पंचायत समिति शिर्फ समिति की मद की राशि खर्च करने की अनुमोदन करते हैं इसके अलावा पंचायत समिति से कुछ भी अनुमोदन नहीं कराया जाता है ऐसे में जमीन से संबंधित मामले को पंचायत समिति से अनुमोदन कराने पर हैरानी जताई गई और बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई।बैठक में प्रमुख मनीषा उरांव, उप प्रमुख अश्वीनी मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, बलकु मुंडा, तारा देवी, बुधन गंझु, मनोहर भगत, शुशीला देवी, कमलेश उरांव, पंचायती राज समन्वयक रीतेश कुमार, जेई रीतेश कुमार शामिल थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि