पंडित रघुनाथ मुर्मू मिनी वर्ल्ड कप 2024 फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
 
वीर सिदो कान्हु सुसरगांवता क्लब भेलाबेड़िया के तत्वावधान में आयोजित पंडित रघुनाथ मुर्मू मिनी वर्ल्ड कप 2024 फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था,जिसका विधिवत रूप से समापन हुआ।इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीम शामिल हुए। फाइनल में मांदरबनी वर्सेज एमडी कास्ता इलेवन के बीच खेला गया। दोनों टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया वहीं अंत में मांदरबनी विजय हुए तथा उपविजेता एमडी कास्ता इलेवन रहे। इस अवसर पर मुखिया अजीत मुर्मू ने खिलाड़ियों को संबोधित किया और हौसला अफजाई ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के द्वारा विजेता तथा उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नाला प्रखंड प्रमुख कलावती मुर्मू,नाला पंचायत के मुखिया अजीत मुर्मू,मुखिया मिनिसर मुर्मू, मुखिया दिलीप टुडू सहित कृष्णा हेम्ब्रम, सनत सोरेन, सुरज सोरेन, दिनू दास आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool