पत्रकार दीपक प्रधान के पिताजी का चौथे पुण्यतिथि पर जागता झारखंड अखबार पत्रकारों के द्वारा दिया गया भावभीनी श्रद्वांजलि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



जागता झारखंड संवाददाता ठेठईटांगर

प्रखंड के जागता झारखंड हिंदी दैनिक अख़बार का पत्रकार दीपक प्रधान का पिताजी स्व: महेंद्र प्रधान का पिछले चार वर्ष पहले  यानी कि 23 नवंबर 2020 को  तबीयत ख़राब हो जाने की वजह से अचानक निधन हो गया है। जो देखते-देखते आज उनका निधन हुआ 4 वर्ष पूरे हो चुके हैं। उसी को याद करके आज उनका चौथे पुण्यतिथि पर जागता झारखंड हिंदी दैनिक अख़बार के पत्रकारों  द्वारा उनके फोटो पर माल्यार्पण कर एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर दिया गया श्रद्वांजलि। एवं इस मौके पर जागता झारखंड अख़बार का सिमडेगा जिला के चीफ़ ब्यूरो:- राकेश यादव ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि माता-पिता को कभी भी कोई व्यक्ति परेशान ना करें हमेशा उनका इज्जत और कदर किया करें। क्योंकि माता-पिता  सचमुच उस घने पेड़ की तरह होते हैं जो शीतल छाया देते हैं। माता-पिता अपने सुख की परवाह किए बिना अपने बेटा-बेटी एवं पूरे परिवारों के लिए समर्पित होकर जिम्मेवारी निभाते हैं। लेकिन यह बात इंसान को तब समझ आती है जब उनके माता-पिता  उनसे दूर चले जाते हैं। फिर उनके के दिखाए गए रास्ते उनके बताए संस्कार और बातें सिर्फ यादें बनकर रह जाती है।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool