Search
Close this search box.

पत्रकार शकील अहमद के घर घुसा विशाल कोबरा मचा हड़कंप।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा : भंडरा के पत्रकार शकील अहमद के घर शनिवार की देर रात 11 बजे कोबरा सांप घुसने से हड़कंप मच गया यह घटना शनिवार को हुई, जब एक विशाल कोबरा सांप पत्रकार के घर में घुस आया पत्रकार शकील अहमद के अनुसार, कोबरा सांप पत्रकार के घर के पीछे वाले हिस्से मुर्गी वाले घर में देखा गया कोबरा घर में घुसते ही दो मुर्गी और तीन मुर्गी के बच्चे को डंस दिया जिसे मुर्गी और बच्चे की मौत हो गई पत्रकार शकील अहमद ने बताया की अचानक 11 बजे रात मुर्गी की चिल्लाने की आवाज आई जिसके बाद मुर्गी घर में जाकर देखा तो विशाल कोबरा, सांप को देखकर घर में मौजूद लोग दहशत में आ गए और देखते ही देखते कोबरा घर में रखे खाट के नीचे घुस गया उन्होंने तुरंत सांप को घर से निकालने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए कड़ी मशक्कत के बाद सांप को घर से बाहर निकाला गया इस घटना के बाद, मोहल्ला में दहशत का माहौल है लोग अपने घरों से निकलने से डर रहे हैं लोगों का कहना है कि इलाके में सांपों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे जानमाल का खतरा बना रहता है यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि सांपों से खतरा कितना बड़ा हो सकता है विशेषज्ञों का कहना है कि सांपों से दूर रहना ही सबसे अच्छा उपाय है यदि कोई सांप दिखाई दे, तो उसे परेशान नहीं करना चाहिए और तुरंत सपेरे को बुलाना चाहिए।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें