बिशेष संवाददाता जागता झारखंड राजकुमार भगत
पाकुड़। आगामी 4, 5 एवं 6 दिसंबर को पूरे देश में रेलवे श्रमिक संगठनों की मान्यता के लिए होने वाले चुनाव हेतु रेलवे के पदाधिकारी द्वारा पाकुड़ में निर्धारित पोलिंग बूथ एवं उसकी तैयारी का जायजा लिया गया। इस क्रम में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा सचिव संजय कुमार ओझा एवं शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे ने पदाधिकारियों को पोलिंग बूथ एवं स्ट्रांग रूम की तैयारी का एवं अन्य सुरक्षा संबंधी विषयों पर अपने सुझाव दिए । रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक कुलदीप कुमार को पदाधिकारी ने सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। मालूम हो की ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के संबद्ध संगठन एवं नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन से संबद्ध संगठनों की मान्यता से के लिए होने वाले चुनाव के लिए कर्मचारियों के बीच प्रचार प्रसार अभियान बृहद पैमाने पर चलाया जा रहा है। पूर्व में यह चुनाव विगत 2013 में हुआ था। जिसमें ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन हावड़ा मंडल में सबसे ज्यादा मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर था । इस बार शाखा सचिव संजय ओझा ने बताया कि इस बार भी पाकुड़ ब्रांच में 90% कर्मचारी ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के पक्ष में मतदान करेंगे, ताकि एक मजबूत श्रमिक संगठन का निर्माण किया जा सके। केंद्र सरकार द्वारा नई श्रमिक नीति द्वारा कर्मचारियों के शोषण का विरोध कर सके। निरीक्षण में हावड़ा मंडल के अपर मंडल प्रबंधक एवं वरिष्ठ कार्मिक पदाधिकारी श्री हर्ष कुमार गर्ग , वरिष्ठ मंडल अभियंता (4 ), वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन)सहित सभी पर्यवेक्षक स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम ज्योतिर्मय शाहा, राजू कुमार, परितोष रंजन ,रणधीर कुमार आदि शामिल हुए।