पबिया में जन शिकायत समाधान केंद्र में आस लेकर आए लोगों कि प्रशासन ने सुनी फरियाद।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड संवाददाता शहादत अली नारायणपुर

जामताड़ा जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान  पबिया में जामताड़ा पुलिस के द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में लोगों ने अपने-अपने शिकायत उपस्थित  पदाधिकारी के समक्ष रखी गई। कार्यक्रम में  अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लगोरी, नारायणपुर थाना प्रभारी मुराद हसन, सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो, पुलिस अवर निरीक्षक देवेंद्र कुमार, अंचल निरीक्षक निरंजन मिश्रा, आदि उपस्थित होकर लोगों की बातें सुनी। कार्यक्रम  में कुल 23 आवेदन प्राप्त हुऐ जिसमें करमाटॉड थाना क्षेत्र से 12 आवेदन एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र से 11 आवेदन प्राप्त हुए।
वही सबसे ज्यादा जमीन विवाद को लेकर मामला सामने आया ।वहीं पविया में आयोजित जन शिकायत केंद्र में सविता देवी ने अपनी समस्या को बताते हुए कहां की वह अपने दीवाल में प्लास्टर करवाना चाहती है परंतु अगला पार्टी के द्वारा विरोध किया जा रहा है जिसको लेकर पंचायती भी किया गया। वही मौके पर पुलिस पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा । इस अवसर पर  सड़क दुर्घटना आदि पर भी बात रखी गई कहा गया कि पिकअप वाहन में नियमानुसार बोनट गार्ड आदि वेल्डिंग नहीं करवाना चाहिए परंतु नियम कानून को तक में रखकर वाहन सड़कों पर दौड़ रही है।   वही खरकोकुंडी गांव के बरजू रजक अपने सेवा पुस्तिका की मांग को लेकर कल्याण विभाग कार्यालय के नाम आवेदन सोपा है।जिसमें कहा कि कई बार कार्यालय का चक्कर लगाकर लिखित आवेदन किए हैं। लेकिन अब तक सेवा पुस्तिका नहीं मिल पा रहा है। जन शिकायत समाधान केंद्र में आस लेकर आए हैं कि मेरी समस्या का समाधान किया जाए। वहीं तमाम मामले को सुनते हुए उपस्थित पदाधिकारी ने निष्पक्ष जांच एवं अनुसंधान कर न्याय संगत कार्यवाही करने की बात कही गई ।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool