जागता झारखंड ब्यूरो, साहिबगंज
विद्या भारती विद्यालय, जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वंदना कक्ष में सोमवार को कक्षा षष्ठ से कक्षा दशम के भैया/बहनों
के अर्धवार्षिक परीक्षा
फल का प्रकाशन किया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदेव राम,किरण
कुमारी गुप्ता,अजय कुमार साह,
श्यामा प्रसाद,सारिका कुमारी एवं स्नेहा भारद्वाज ने सरस्वती माता, ओंकार एवं भारत माता के चित्र
के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित किया।परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त भैया/बहन को पुरस्कार देकर
सम्मानित किया गया।
रामदेव राम ने बताया कि भैया/बहन मन से पढ़ाई करें एवं अपने विद्यालय,माता/पिता,
समाज एवं देश के नाम को रोशन करें कार्यक्रम का मंच संचालन आचार्य सारिका कुमारी ने किया।
परीक्षा परिणाम की घोषणा आचार्य श्यामा प्रसाद ने किया।
अतिथि परिचय एवं धन्यवाद ज्ञापन आचार्य अमित कुमार ने किया।शांति पाठ किरण कुमारी गुप्ता ने किया।कार्यक्रम में कक्षा षष्ठ से दशम के भैया/बहन एवं अभिभावक बंधु उपस्थित थे।