
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाला के सभागार में पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर आंगनवाड़ी सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दी गई।प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ लियाकत अंसारी की अध्यक्षता व देखरेख में की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रशिक्षक निरंजन दास, बीपीएम जितेंद्र कुमार पप्पू तथा डब्लूएचओ फील्ड मॉनिटर भूषण कुमार ने सभी सेविकाओं (वैक्सीनेटर) एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों को पल्स पोलियो कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रशिक्षक के द्वारा बताया गया कि 0-5 आयु वर्ग के कुल 20444 बच्चे को पोलियो ड्राॅप से आच्छादित करने का लक्ष्य है। यह भी बताया गया की 8 दिसंबर को बुथ डे तथा 9 तथा 10 दिसंबर को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक देना है।इस दौरान उन्होंने तीन दिवसीय पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर सभी वैक्सीनेटरों को आइस पैक का रखरखाव ,भायल का रखरखाव ,पिलाने की विभिन्न तकनीकी जानकारी दी गई साथ ही टेली सीट के बारे में जानकारी दी इसके अलावे भीभीएम, आईसपैक की गुणवत्ता को लेकर विस्तृत जानकारी दी साथ ही दीवाल लेखन में एक्स तथा पी मार्किंग को लेकर भी जानकारी दी गई एवं ड्यू लिस्ट तैयार करते हुए शत-प्रतिशत लक्षित बच्चें को पोलियो ड्राॅप से आच्छादित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
