
पुलिस अधीक्षक जामताड़ा के विशेष निर्देशानुसार आइ ओ सी एल अंतर्गत पाइपलाइन से तेल चोरी के कांडों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाला थाना कांड संख्या 58/24 दिनांक 06.06.24 में संलिप्त अपराधी गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापामारी की जा रही थी।इस कांड में संलिप्त अरविंद यादव जो की जौनपुर के उत्तर प्रदेश का रहने वाला था जिसे 01.01.24 को जामताड़ा से गिरफ्तार की गई है। उल्लेखनीय है कि अरविंद यादव तेल पाइपलाइन से चोरी करने वाला प्रमुख तकनीकी अपराधी है।यह नाला,आसनसोल,बिहार, गुजरात,उत्तर प्रदेश इत्यादि क्षेत्र के पाइपलाइन से तेल चोरी करने में प्रमुख तकनीकी सहयोग प्रदान करता रहा है।पूर्व में भी यह पाइप लाइन से तेल चोरी करने के आरोप में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है।वर्तमान समय में यह पुनः जेल से निकलकर तेल चोरी करने के लिए बंगाल एवं नाला क्षेत्र में रेकी कर रहा था। इसी क्रम में नाला पुलिस के द्वारा दिनांक 01.01.24 को विधिवत इसके एक सहयोगी शेख नसीरुद्दीन जो कि पश्चिम बंगाल के पांडवेश्वर का रहने वाला है उसको भी गिरफ्तार किया गया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए नाला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो एवं नाला थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने संयुक्त रूप से बताया कि विगत कुछ महीने पहले दिनांक 6 जून 24 को नाला प्रखंड क्षेत्र के राख में तेल चोरी का मामला सामने आया था।जिसमें चोरी किया हुआ तेल से फूल लोड टैंकर नाला थाना पुलिस द्वारा जप्त किया गया था। लेकिन उस समय इस केस में किसी का गिरफ्तारी नहीं हुआ था।उसके बाद आइ. ओ. सी. एल. कंपनी के द्वारा इस संबंध में नाला थाना में वाहन मालिक एवं अज्ञात चोरों के ऊपर केस दर्ज करवाया गया था, जिसका कांड संख्या 58/24 है।पुलिस अधीक्षक जामताड़ा के निर्देश अनुसार एक टीम का गठन कर लगातार अनुसंधान जारी था।इसी क्रम में 1 दिसंबर 2024 को जामताड़ा – दुमका रोड में भाड़े के मकान में रह रहे दो व्यक्तियों को शाम में गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक आरोपी अरविंद यादव जो कि तेल चोरी का मास्टरमाइंड है एवं दूसरा उसका सहयोगी शेख नसरुद्दीन जो उसके साथ इस चोरी के कारनामे में साथ देते थे,उन दोनों को गिरफ्तार किया गया।आरोपियों ने बताया कि इस केस में और तीन आदमी शामिल है जो उन लोगों का साथ देता है, उनका अनुसंधान जारी है। बताया कि ये लोग अंतर्राज्यीय चोर है।गिरफ्तार किए गए पहला व्यक्ति का नाम अरविंद यादव (40), पता-बभनियाव बड़की डहिया,तहसील – मछली शहर ,थाना मीरगंज के जिला जौनपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है एवं दूसरा आरोपी शेख नसीरुद्दीन (34) पता- हरिपुर कोलियरी संतोष पल्ली, पोस्ट हरिपुर थाना पांडवेश्वर के जिला पश्चिम बर्धमान (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला है।मौके पर इन अपराधियों के पास में इनके रूम से 2 पीस पाइप में लगने वाले 2 इंच का भल्ब ,12 पीस नट बोल्ट, 2 मोबाइल फोन,6 एटीएम कार्ड,7 सिम कार्ड बरामद किया गया है।मौके पर इस छापेमारी दल में नाला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो,नाला थाना प्रभारी प्रदीप राणा,पुलिस अवर निरीक्षक सह अनुसंधानकर्ता अमर सिंह तापेए सहित अन्य पुलिस बल उपस्थित थे।
