जागता झारखंड संवाददाता ,पाकरटांर , सिमडेगा
पाकरटांर के किनबीरा में लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध कैंडल मार्च जागरूकता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम नई चेतना के तहत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य लोगों को लिंग आधारित हिंसा के प्रति जागरूक करना था। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और कैंडल मार्च निकालकर लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अपनी आवाज उठाई। कार्यक्रम के दौरान लोगों को लिंग आधारित हिंसा के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता सामग्री भी वितरित की गई।
