पाकुड़िया गांव के दरोगा मरांडी के घर में लगी आग से हजारों की सम्पत्ति धू धू कर जलकर राख।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका

उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर प्रखंड के सालतोला पंचायत अन्तर्गत पाकुड़िया गाँव के एक घर में  रविवार देर रात को आग लगने से धू धू कर हजारों की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सालतोला पंचायत के पाकुड़िया गाँव के दरोगा मराण्डी के कच्चे मकान फूस की छावनी पर धू धू कर जल कर राख हो गया। दारोगा मरांडी पश्चिम बंगाल से मजदूरी करके लाए थे 15,000 रुपए वह भी आग लगने से   जल गए, कपड़ा व बर्तन आदि जलकर राख हो गया है । आगलगी की सूचना मिलते ही अहले सुबह पंचायत सचिव और रोजगार सेवक हूं पोहचे, यह भी बताते चलें कि आग लगी की सूचना मिलने पर दो पारा शिक्षा पीड़ित परिवार को कुछ खाने समान दिया। अगलगी के कारण का पता नहीं चला हैं।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool