जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़िया (पाकुड़) : पाकुड़ पुलिस अधीक्षक के आर्देशानुसार मोहर्रम पर्व को देखते हुए पाकुड़िया थाना प्रभारी मनोज महतो के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च पाकुड़िया थाना से शुरू होकर थाना क्षेत्र के पाकुड़िया बाजार, मोंगलाबांध, लाकड़ापहाड़ी, सहित अन्य इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च करते हुए पुलिस ने गांव व चौक चौराहों पर सभी से आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील की।पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया।साथ ही ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखें।मोहर्रम को लेकर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च किया गया।मौके पर एस आई मजिस्टर साह,एएसआई पप्पू चौधरी, महादेव चौधरी, नील नाथ सिंह सहित अन्य पुलिस जवान उपस्थित थे।

