जागता झारखंड संवाददाता
पाकुड़िया (पाकुड़) :- पाकुड़िया बाज़ार सिदो कान्हु चौक से 200 मीटर दूर महेशपुर पाकुड़िया मुख्य सड़क पर किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के सामने बृहस्पतिवार संध्या करीब पौने चार बजे लूटपाट के इरादे से आए तीन नकाबपोश गुंडों ने धान चावल के आढ़त में कुर्सी पर बैठे मालिक अजय कुमार भगत उम्र 48 वर्ष को लूट में असफल होने पर गोली मारकर फरार हो गया । घटना की खबर मिलते ही सड़क से गुजरनेवाले लोग वहां पहुंचे और गोली लगने से घायल अजय भगत को पाकुड़िया अस्पताल लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उच्च चिकित्सा हेतु पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया। इस बाबत चिकित्सक डॉ भरत भूषण ने बताया कि घायल के मुंह के अंदर गोली फंसी हुई है जिसको अविलंब निकालना जरूरी है जिस कारण उन्हें प्राथमिक चिकित्सोपरांत उच्च चिकित्सा हेतु रेफर किया गया है । इधर घटना की खबर मिलते ही पाकुड़िया थाना प्रभारी अमित कु सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गए एवं वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी रास्तों को नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है साथ ही आस पास के थानों को भी सूचित कर अलर्ट कर दिया गया है। इधर घटना की खबर से प्रखंड के व्यवसायियों में दहशत का वातावरण देखा जा रहा है।