पानी के संकट पर सख्त रुख: मंत्री हफीजुल हसन ने समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देवघर ब्यूरो चीफ जागता झारखंड
मधुपुर :राज्य के माननीय जल संसाधन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफ़ीज़ुल हसन साहब ने आज मधुपुर स्थित आवास पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,देवघर और मधुपुर के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की! बैठक के दौरान उन्होंने मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रही पेयजल परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर चिंता जताई और इन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।उन्होंने दो टूक कहा, “जनता की पानी की समस्या का समाधान प्राथमिकता पर होना चाहिए! किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी!” बैठक में नए चापाकल निर्माण,सोलर आधारित पानी टंकी, नल-जल योजना और जल जीवन मिशन के तहत चल रही परियोजनाओं पर विशेष चर्चा हुई।मंत्री हसन ने जोर देकर कहा,सभी योजनाओं को तय समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करना आवश्यक है,ताकि लोगों को पेयजल संकट से राहत मिले!स्वच्छता के मुद्दे पर उन्होंने शौचालय निर्माण और अन्य स्वच्छता योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए कहा, “स्वच्छता और पेयजल दोनों एक-दूसरे से जुड़े हैं, इन पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए!मंत्री हसन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र की जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ काम करें। उन्होंने कहा,यह सरकार की जिम्मेदारी है कि हर घर को स्वच्छ पानी मिले,और इसे पूरा करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा!मंत्री ने इस बैठक के जरिए जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और अधिकारियों से हर हाल में परिणाम देने की अपेक्षा जताई।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool