पिकअप लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता
20 जनवरी को मंगलहाट पुल के पास रात्री 11.30 बजे अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में एक पीक-अप वाहन अज्ञात अपराधियों ने लूट लिया था। इस मामले में राजमहल थाना काण्ड सं 23/25, धारा 126(2) /115(2)/309(2) 3(5) बीएन एस 23 अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध दर्ज कर पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर काण्ड का उद्भेदन कर लूटी गई पीक अप वाहन ग्राम लखीपुर से बरामद किया एवं दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक अभिरक्षा में पुलिस ने भेज दिया। राजमहल पुलिस ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गिरफ्तार आरोपी रतन कुमार मंडल (22 वर्ष), पिता निमाय मंडल सा मलाहीटोला मंगलहाट और विक्रम कुमार मंडल (30 वर्ष), पिता बुदु मंडल सा टीकाटोला, दोनों थाना राजमहल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। छापामारी टीम में पुअनि गुलाम सरवर, थाना प्रमारी राजमहल, पुअनि अमर कुमार मिंज, थाना प्रभारी, तालझारी , पुअनि नितेश पाण्डेय, थाना प्रमारी, राघानगर, पुअनि शंभू शंकर सिंह, आरक्षी कारु मुर्मू, इमनेशियस मराण्डी, सुनिल कुमार गुप्ता शामिल थे।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool