पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय कटिहार का वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रीतम चक्रवर्ती, ब्यूरो,जागता झारखंड, कटिहार (बिहार)

दिनांक 23/11/24 को कटिहार के पिएमश्री केंद्रीय विद्यालय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिस मे मुख्य अतिथि के रूप मे कटिहार मंडल के रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार उपस्थित थे। इनके अलावा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य प्राचार्य असद आली खान, उपाचार्य निशांत कुमार सिंह, प्राध्यापक अमित कुमार उपस्थित थे। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों के स्वागत गीत के द्वारा कार्यक्रमों की शुरूवात हुई। स्वागत भाषण देते हुए प्राचार्य असद आली खान ने पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद की विशेषता पर जोर देते हुए कहा कि खेल कूद से केवल शारीरिक क्षमताओं मे वृद्धि नहीं होती बल्कि सहयोग, भाईचारा और अनुशाशन जैसे गुणों का भी वृद्धि करती हैं। विद्यालय के चार सदन अशोक ,टैगोर, शिवाजी, रमन ने मार्चपास्ट करते हुए मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार को सलामी दिया फिर वार्षिक खेल-कूद  दिवस की पट्टिका को गुब्बारे द्वारा आसमान के तरफ उड़ा कर ज्वलंत मशाल को विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी गीतांजलि के हाथों मे सौंप कर कार्यक्रम की शुरूआत की घोषणा किये गीतांजली ने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को नियम व अनुशासन का शपथ दिलाई। प्रतियोगियों द्वारा ताईकोंडो एवम जुडो का शानदार प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रेबिट रेस, जिलेवी रेस, सेक रेस, 100 एवम 200 मीटर दौड़ तथा रिले रेस मे भाग लिया। प्रतियोगिता के सफल खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने पुरूस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर समारोह को संबोधन करते हुए मुख्य अतिथि सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित होकर वे अपने आप को अत्यंत गर्वित महसुस कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खेल द्वारा केवल शारीरिक कौशल की विकास नहीं होती बल्की मानसिक संतुलन, नेतृत्व, अनुशासन, धर्य आदि गुणों का भी विकास होता है। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के पीछे खेल शिक्षक राजेश राठी एवम उनके दल, विद्यालय के शिक्षक पी. के. झा, ए. के. चौधरी शम्स तबरेज, तनुश्री पाल अनुरिमा वर्मा गीता कुमारी, मुरलीधर कापरी, अफाक आलम, अंतरा चक्रवर्ती, अनु रावत, मीनू वर्मा, अशोक यादव, एलिना हेम्ब्रम आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool