झारखंड संवाददाता शकील अहमद भंडरा/लोहरदगा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बंडा में रहीम खान के घर से मस्जिद तक पी सी सी रोड बनाने के लिए सांसद सुखदेव भगत के सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम साहू एवं विजय लाल को बंडा निवासी नसीम मिरदहा ने पीसीसी रोड बनाने हेतु आवेदन दिया वर्षा के दिनों में इस रोड पर चलना बहुत ही मुश्किल है बीच रोड पर कई जगह जल का जमाव हो जाता है जिसमें नमाजियों एवं ग्रामीणों को चलना मुश्किल हो गया है बंडा के निवासियों ने पब्लिक पिटीशन बनाकर सांसद प्रतिनिधियों के माध्यम से अपना आवेदन को लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत को दिए है और ग्रामीणों का मांग है कि इस रोड पर जल्द से जल्द पी सी सी रोड बनाने हेतु करवाई किया जाए ऐसा आशा रखते हैं।

