पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने पर 2 आरोपी गिरफ्तार,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
लोहरदगा जिले के हिसरी गांव में जबरन मकान निर्माण व पुलिस के साथ धक्का मुक्की और मारपीट करने के मामले में दो को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद बगरू थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया। बताया गया कि बगडू थाना के एएसआई कैलाश कुमार रजक ने 3 जनवरी को विशेष गश्ती के लिए गए।इसी क्रम में ग्राम पतरातू पहुंचने पर प्रथम पक्ष के महबूब आलम के द्वारा सूचित किया गया कि ग्राम हिसरी खाता नं-262 प्लॉट न0-2511 एवं 2512 रकबा 04 डी० जमीन, जिसपर वर्तमान में बीएनएसएस० की 163 लगी है,उल्लंघन कर जबरन मकान निर्माण का कार्य किया जा रहा है। उक्त सूचना से संबंधित मामले पर थाना प्रभारी को सूचित कर सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए पतरातू से प्रस्थान किए। उक्त विवादित जमीन पर पहुंचने पर द्वितीय पक्ष के समसून बीबी और अन्य व्यक्तियों को मकान निर्माण कार्य करते हुए पाया। मेरे द्वारा द्वितीय पक्ष को यह बताते हुए समझाने का प्रयास किया गया कि इस जमीन पर वर्तमान में एसडीओ
के आदेश के तहत धारा-163 बीएनएसएस लागू है। तत्काल निर्माण कार्य बंद करें किन्तु द्वितीय पक्ष समसुन बीबी एवं दो अन्य व्यक्ति काफी उग्र होकर काम करने पर उतारू हो गए और झड़प करने लगे। समसुन बीबी और शेख नसीब खान को सरकारी आदेश का अवहेलना करने और पुलिस को अपने कर्तव्य का निर्वाहन से रोकने, धक्का मुक्की कर मारपीट उतारू होने के आरोप में आरोपित करते हुए गिरफ्तार किया गया।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool