पुलिस प्रशासन साहेबगंज की ओर से जागता झारखंड ब्यूरो चीफ बच्चन कुमार पाठक हुए सम्मानित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड ब्यूरो साहिबगंज

साहिबगंज  जिला पुलिस प्रशासन की ओर से  सम्मान समारोह पुलिस केन्द्र परिसर में आयोजित हुई।इस कार्यक्रम  कार्यक्रम में जागता झारखंड दैनिक अखबार के साहिबगंज जिला के ब्यूरो चीफ बच्चन कुमार पाठक को विधानसभा चुनाव 2024 में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनकी कड़ी मेहनत, समाज में चुनाव संबंधी जागरूकता फैलाने और चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने में उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया। पुलिस प्रशासन का चुनावी संबंधी कार्यक्रम का आयोजन को जन-जन तक पहुंचाने और सही सूचना के प्रसार के लिए किया गया है। इस अवसर पर  बच्चन कुमार पाठक ने  जिले में चुनावी गतिविधियों और प्रक्रियाओं की सटीक रिपोर्टिंग करने के साथ-साथ, जागता झारखंड अखबार के माध्यम से आम जनता को चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उनके प्रयासों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने  उन्हें प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने के बाद बच्चन कुमार पाठक ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए बहुत मायने रखता है। उन्होंने कहा, “मैं इस सम्मान को जागता झारखंड के पूरे पत्रकारिता परिवार और अपनी टीम के योगदान का परिणाम मानता हूँ। हमारा उद्देश्य हमेशा सही सूचना प्रदान करना और समाज में जागरूकता लाना रहा है, और मैं आशा करता हूँ कि हम आगे भी इसी तरह अपने कार्य को निरंतर बेहतर तरीके से करते रहेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए पत्रकारिता की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है।इस मौके पर डीएसपी विजय कुशवाहा, एसडीपीओ किशोर तिर्की,राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, ज़िरवाबाडी थाना प्रभारी,बोरियो थाना प्रभारी,राजमहल थाना प्रभारी, राधानगर थाना प्रभारी, कोटालपोखर थाना प्रभारी सहित जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool