जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा : बीएस कॉलेज लोहरदगा स्थित शूटिंग रेंज में लोहरदगा जिला राइफल एसोसिएशन की ओर से आयोजित चार दिवसीय शूटिंग समर कैम्प-सह-टैलेंट हंट का उद्घाटन उपायुक्त कुमार ताराचंद, पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी व अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त ने कहा कि बीएस कॉलेज के शूटिंग रेंज में चार दिवसीय शूटिंग समर कैंप-सह-टैलेंट का शुभारंभ किया जा रहा है। इसके लिए लोहरदगा जिला राइफल एसोसिएशन धन्यवाद के पात्र हैं। इस समर कैंप में आयोजन से पता चलता है कि राज्य सही दिशा में प्रगति की ओर जा रहा है। यह जो शूटिंग रेंज बना है उसमें लोहरदगा जिला राइफल एसोसिएशन क्लब के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है। पूरी टीम बधाई की हकदार हैं। काफी अथक प्रयास के बाद यह शूटिंग रेंज तैयार हो चुका है जिसमें राज्य स्तर का पहला कार्यक्रम है। इस आयोजन की सफलता को सभी मिलकर देश के पटल पर ले जा सकते हैं। खेल एक ऐसा पक्ष है जो आपको अवसाद से निकलने में मदद करता है। खेल तनाव को दूर करता है। शारीरिक रूप से तंदरुस्त बनाता है। मधुमेह, ब्लडप्रेशर, मोटापा समेत कई बीमारियों को दूर करता है। कॅरियर के रूप में आज खेल भी अपनी जगह बना चुका है। खेल में जिन्होंने उंचाईयां हासिल की है उन्होंने बहुत मेहनत से अपनी मंजिल हासिल की है। सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, जिन्होंने खेल को अपनाया है और पूरे तन-मन से मेहनत की है वे बहुत उंचाईयों तक गये हैं। खेल में झारखण्ड का अलग नामउपायुक्त ने कहा कि खेल में भारतीय टीम में झारखण्ड का अलग ही स्थान रहा है। तीरंदाजी में दीपिका कुमारी, क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी, हॉकी में वर्तमान भारतीय टीम में 6 से 9 खिलाड़ी झारखण्ड से हैं। महिला और पुरुष दोनों टीम में। इसी तरह तक लोहरदगा के बच्चों में खेल के प्रति अलग ही प्रतिभा हैं। झारखण्ड में लोहरदगा के बच्चे खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकते हैं। आज तक शूटिंग के क्षेत्र में लोहरदगा विशेष रूप से नहीं जाना जाता था लेकिन आज जो पहल हुई है उससे इस जिला से नई-नई प्रतिभा राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान जरूर बनाएंगी। आज शूटिंग समर कैंप-सह-टैलेंट हंट में जो सीख कर जाएं उसके बाद नियमित अभ्यास करते रहें। धैर्य रखना सबसे जरूरी है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए समय देना होता है। अपनी तकनीक में नियमित रूप सुधार करना होता है। आपको मनु भाकर बनना है तो नियमित रूप से अनुशासन, अभ्यास, तकनीकी रूप से बेहतर होना ही आपको सफलता की उंचाईयों तक ले जा सकता है। उपायुक्त ने खिलाड़ियों को “एटॉमिक हैबिट्स” नामक पुस्तक पढ़ने व उससे सीखने की सलाह दी।पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि पुलिस विभाग की ओर से शूटिंग रेंज को जिस किसी चीज की जरूरत होगी तो उपलब्ध कराया जाएगा। इस समर कैंप फायरिंग प्रैक्टिस के जरूर आउंगा। कार्यक्रम में उपायुक्त व अन्य अतिथियों ने समर कैंप-सह-टैलेंट हंट में आए प्रतिभागियों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही शूटिंग में अपने हाथ भी आजमाये।इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमर सिन्हा, शूटिंग कोच रंजन कुमार, जनप्रतिनिधिगण, लोहरदगा जिला राइफल एसोशिएशन के सदस्य, शूटिंग के प्रतिभागी व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।




