पुलिस सेवा के साथ मानव सेवा में सक्रियता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड धनबाद संवाददाता जितेंद्र चौधरी
धनबाद। लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार अपनी पुलिसिया जिम्मेदारियों के साथ मानव सेवा का धर्म भी निभा रहे हैं। गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा उनकी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बन गई है। वे नियमित रूप से गरीबों को भोजन उपलब्ध कराते हैं, जरूरतमंदों का इलाज करवाते हैं, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चियों के विवाह में सहयोग करते हैं और गर्मी के मौसम में पनशाला का प्रबंध करते हैं। वर्तमान में बढ़ती ठंड को देखते हुए, थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने बीते दो दिनों में लोयाबाद और आसपास के क्षेत्रों में दर्जनों गरीबों और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया। ये वितरण सेन्द्रा, लोयाबाद हरिजन बस्ती, एकड़ा, झारखंड मोड़, लोयाबाद स्टेशन रोड जैसे इलाकों में किया गया। सत्यजीत कुमार ने इस पहल में समाज के सक्षम और सामर्थ्यवान लोगों से जुड़ने की अपील की है, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सके। इस अभियान में प्रशांत कुमार,राहुल सिंह सहित अन्य लोग भी शामिल रहे। उनका यह प्रयास न केवल जरूरतमंदों को ठंड से राहत देने का कार्य है, बल्कि समाज को सेवा के प्रति जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण कदम भी है। लोयाबाद थाना प्रभारी की यह पहल मानवता की मिसाल है और समाज के हर वर्ग को प्रेरणा देती है।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool