जागता झारखंड,मधुपुर, संवाददाता
मधुपुर, 15 दिसंबर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और मधुपुर के पूर्व विधायक कृष्णानंद झा का रविवार सुबह निधन हो गया! जैसे ही यह दुखद समाचार फैला, गोड्डा लोकसभा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी तुरंत उनके आवास पहुंचे। वहां उन्होंने दिवंगत कृष्णानंद झा के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।शोकाकुल परिजनों से मिलकर फुरकान अंसारी ने उन्हें ढाढ़स बंधाते हुए कहा, “कृष्णानंद झा मेरे घनिष्ठ राजनीतिक साथी थे! हमने साथ मिलकर हमेशा स्वस्थ और जनहित को सर्वोपरि रखने वाली राजनीति की! उनकी सादगी, सेवा और नेतृत्व की कमी कभी पूरी नहीं हो सकेगी! कृष्णा बाबू को मैं हमेशा याद करूंगा!” उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। सभी ने इसे राजनीति और समाज की बड़ी क्षति बताया है।
