जागता झारखंड मोहम्मद सलाउद्दीन तोपचांची/धनबाद
झारखंड मुक्ति मोर्चा तोपचांची प्रखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष, लोकबाद पंचायत के अध्यक्ष कबीरडीह ऊपर टोला के सदर मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी ने टुंडी विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार विधायक बनने वाले पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो और टुंडी के मतदाताओ को बधाई देते हुए झारखंड में बन रही नई सरकार में माननीय मथुरा प्रसाद महतो को मंत्री बनाने की मांग की है। मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा कि मथुरा प्रसाद महतो हमेशा लोगों को जोड़कर चलते हैं। इनके अंदर जात-पात की कोई भेदभाव नहीं है। यह सभी जाति समुदाय के लोगों को सम्मान देते आए हैं यही कारण है की टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने इन्हें चार बार प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया। झारखंड सरकार में इन्होंने मंत्री पद को भी बड़े बेहतर ढंग से निभाया है । इन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य पानी बिजली सड़क जैसी समस्या का निदान करने के लिए तत्पर रहते हैं। मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व से मांग करता हूं कि मथुरा प्रसाद महतो को झारखंड का उपमुख्यमंत्री बनाया जाए। झारखंड में इनकी पहचान साफ सुथरे छवि के नेता के तौर पर रहा है। आज तक इनके ऊपर किसी तरह का कोई आरोप प्रत्यारोप की बात सामने नहीं आई है। मथुरा प्रसाद महतो टुंडी में जिस तरह विकास की गंगा बहाए हैं मंत्री बनने के बाद पूरे झारखंड में टुंडी की रोशनी फैलाएंगे। मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से निवेदन करूंगा की मथुरा प्रसाद महतो को मंत्रिमंडल में शामिल करते हुए उपमुख्यमंत्री बनाने पर विचार की जाए। मोहम्मद शहाबुद्दीन ने आगे कहा कि झामुमो के विधायक मथुरा प्रसाद महतो हमेशा जोड़ने की बात करते हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के लोग हमेशा तोड़ने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में न हिंदू की बात होगी न मुसलमान की बात होगी यहां सिर्फ झारखंडियों के सम्मान की बात होगी नफरत फैलाने वालों को झारखंड के लोगों ने जोरदार झटका दिया है असम के मुख्यमंत्री द्वारा जो जहर घोलने की कोशिश की गई यहां के लोगों ने उनके नापाक इरादे को नाकाम कर दिया झारखंड के लोग हमेशा एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहने पर विश्वास करते हैं और करते रहेंगे यहां नफरत की कोई जगह नहीं है नफरत पर मोहब्बत भारी पड़ गया। मैं फिर से झारखंड मुक्ति मोर्चा के आला कमान से मांग करता हूं कि मथुरा प्रसाद महतो को झारखंड का उपमुख्यमंत्री बनाया जाए। ज्ञात हो के मोहम्मद शहाबुद्दीन, मोहम्मद सलाउद्दीन और उनकी पूरी टीम की मेहनत रंग लाई और पूरे प्रखंड में बूथ नंबर 263 झामुमो के पक्ष मे मतदान कराने मे नंबर वन रहा इससे ज्यादा किसी बूथ में मतदान झामुमो के पक्ष में नहीं हुआ इसलिए मोहम्मद शहाबुद्दीन, मोहम्मद सलाउद्दीन आदि ने 263 बूथ के सभी मतदाताओं को दिल से धन्यवाद दिया है