पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कोरीडीह में किया टाइल्स व मार्बल जंक्शन का उद्घाटन,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड। संवाददाता शहादत अली नारायणपुर (जामताड़ा) नारायणपुर टू जामताड़ा मुख्य सड़क मार्ग के कोरीडीह के समीप टीवीएस शोरूम के बगल में टाइल्स व मार्बल जैंक्शन शॉप का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन मंगलवार को पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर फुरकान अंसारी ने कहा बड़ी खुशी कि बात है नारायणपुर में आधुनिक और अच्छा क्वालिटी के टाइल्स मार्बल शॉप का शुभारंभ हुआ। इस प्रकार के व्यवसाय से स्थानीय युवाओं को रोजगार का बेहतर अवसर प्रदान करेंगे।उन्होंने दुकान संचालक को इस कार्य के लिए शुभकामनाएं भी दिए। दुकान संचालक सगीर अंसारी ने कहा मैं ग्राहकों को बेहतर सुविधा के साथ अच्छी क्वालिटी के टाइल्स मार्बल उचित दर पर उपलब्ध कराने कि प्रयास करूंगा। ताकि ग्राहकों को खरीदारी के लिए दूर दराज न जाना पड़े। मौके पर शौकत अंसारी जान मोहम्मद महफूज आलम दीपक मंडल आलम अंसारी वसीम अंसारी धरनजे रजक एकराम यादि उपस्थित थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool