जागता झारखंड नरेंद्र कुमार ब्यूरो लातेहार
चंदवा। राष्ट्रीय राजमार्ग 39 कुडू से उदयपुर फोरलेन निर्माण कार्य में पेड़ कटिंग के कार्य में लगी कंपनी के साइड पर गोली चलने से काम कर रहे मजदूर में दहशत का माहौल है । साइड पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि दिन के करीब 2:30 बजे दो बाइक सवार अपराधी आए और 10 राउंड फायरिंग की गाली गलौज किया और थोड़ी देर रुकने के बाद चल निकले । चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत दीन प्रतिदिन अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं । तीन महीने में दो बार गोली-बारी हुई। बीते नवंबर माह में रांची रोड पर स्थित गिनोडिया पेट्रोल पंप पर गोलियां चली, चंदवा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराधियों को धर दबोच जेल भेज दिया। चंदवा पुलिस सूचना प्राप्ति के बाद घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक किसी भी अपराधिक गिरोह ने घटना की जिम्मेवारी नहीं ली है।