प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता : साहिबगंज राजमहल आवेदक अजय मंडल उपाध्यक्ष प्रखंड कांग्रेस कमेटी राजमहल ने उपायुक्त को आवेदन देकर बताया है। राजमहल प्रखंड के मौजा खुटहरी के जमाबंदी नंबर 15 दाग न.606 जो सरकारी जमीन कब्रिस्तान के नाम से दर्ज है। जहां कई वर्षों से यहां मुर्दा दफनाने का काम होता आ रहा है। भूमि संरक्षण विभाग एवं कनीय अभियंता के मिलीभगत से बिचोलिया अकला साहा उर्फ श्याम चन्द साहा छोटा खुटहरी जमीन पर पोखर खुदाई कर सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। जबकि अन्य जगह पर किया जाना है। यहां पर दिखाकर किया जा रहा है। जो गलत है जांचोंपरांत कारवाई कर पोखर में मिट्टी भराने की मांग उपायुक्त से की है।
