जागता झारखंड संवाददाता सिमडेगा : जिले के केरिया देवबहार गांव निवासी दीपक टेटे पिता सिलबानुस टेटे कुछ काम से अपने दीदी भाटू घर जलडेगा के बलडेगा, धरनाकटा गांव गया हुआ था, इसी क्रम में मछली मारने के दौरान नदी में डूब कर उसकी मृत्यु हो गई, ग्रामीणों के अनुसार मृतक को मिर्गी का दौर आता था इसी कारण नदी में दौरा पड़ने से गहरे पानी में डूब कर मृत्यु हो गई ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दिया तत्पश्चात पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेजा गया जहां पर जिला विधायक प्रतिनिधि समी आलम एवं जिला सचिव सह प्रमुख विपिन पंकज मिंज अस्पताल पहुंचकर परिजनों का ढांढ़स बंधाया एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया साथ ही पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप गया। मौके पर केरिया पंचायत के अध्यक्ष अनिल सुरीन, जेम्स कंडुलना, शाहबाज आदि मौजूद थे।
