प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों में वीएचएसएनसी को लेकर बैठक आयोजित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।

नाला प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत किष्टोंपुर सहित विभिन्न जगहों में शुक्रवार को सहिया एवं सहिया साथी के द्वारा वीएचएसएनसी को लेकर बैठक आयोजित किया गया।बैठक की अध्यक्षता सहिया साथी बबीता भुई ने किया।बैठक में मुख्य रूप से बाल विवाह को रोकथाम तथा बाल विवाह मुक्त भारत संबंधी विस्तृत जानकारी दिया गया।इस दौरान बताया गया कि लड़का का शादी का सही उम्र 21 साल एवं लड़की का 18 साल होता है ,इससे कम उम्र में शादी करवाना एक घिनौना कार्य है।इसीलिए लड़का एवं लड़की का पुर्णतः सही उम्र होने के बाद ही शादी करवाना चाहिए, जिससे उनके कोई दिक्कत ना हो।क्योंकि लड़की के कम उम्र में शादी करवाने से वह कम उम्र में ही मां बन जाती है जिससे जच्चा बच्चा कुपोषित हो जाता है एवं बाल मृत्यु एवं माँ मृत्यु का एक बड़ा कारण सामने उभरकर आता है।इसलिए आज से सभी लोग संकल्प लिया कि सभी को जानकारी देंगे एवं समझायेगें कि लड़का एवं लड़की का सही उम्र में शादी करवाना है।साथ ही इस बैठक में अबुआ कार्ड,परिवार नियोजन तथा एमटीसी में बच्चों को भेजने सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा किया गया।मौके पर सहिया मिरूदी हेम्ब्रम,सहिया साथी बबीता भूई,माला हेम्ब्रम,ऋतु भूई,सनमोनी सोरेन सहित दर्ज़नों ग्रामीण उपस्थित थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool