प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुशीला टुडू की अध्यक्षता में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा दुमका


फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना अंतर्गत कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी शुभंकर गुप्ता के नेतृत्व में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुशीला टुडू की अध्यक्षता में कृषक गोष्ठी का आयोजन शिकारीपाड़ा प्रखंड के कुशपहाड़ी पंचायत के लॉन्गो पहाड़ी गांव में किया गया जिसमें पौधा संरक्षण निरीक्षण अखिलेश झा के द्वारा रवी फसल में लगने वाले फसल गेहूं, सरसों, चना, मसूर एवं रवि मौसमी में लगने वाले सब्जियों आलू, गोभी, टमाटर, मिर्च, बैंगन में लगने वाले विभिन्न बीमारियों एवं उनके रोकथाम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गई साथी फल आने में लगने वाले रोगों की जानकारी एवं रोकथाम की जानकारियां एवं दवाइयां की जानकारी किसानों को दी गई मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शिकारीपाड़ा सुशीला टुडू के द्वारा कृषि विभाग एवं आत्मा एवं पौध संरक्षण निर्माण द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न योजनाएं जैसे केसीसी, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, रवि फसल बीमा योजना, एनएफएसएच योजना, एवं टीआरएफए योजना, के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक काठीकुंड डायमंड राज कुणाल मंडल के द्वारा मिट्टी जांच स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड एवं मिट्टी में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक भुवनेश्वर सिंह के द्वारा बी उपचार के बारे में जानकारी दी गई एवं किसानों से आगरा किया कि किसान अपने खेतों में उपचारित बीज ही लगे जिस किसान को अपने फसलों को नुकसान से बचाकर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सके। मौके पर  एफपीओ अध्यक्ष मनोज मरांडी एवं गांव के लगभग 50 से 60 किसान उपस्थित हुए।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool