जागता झारखंड दुमका ब्यूरो
दुमका। आज दिनांक 25/11/2024 को चांदनी चौक धनबारी में प्रखंड प्रीमियर लीग (पीपीएल)का ऑक्शन हुआ।
जिसका फीता काट कर उद्घाटन किया। महफूज अंसारी साथ में जहांगीर अंसारी और शमीम अंसारी तथा गफुर अंसारी रहे।
पी पी एल का आक्शन कमेटी द्वारा किया गया ।जिसमें पी पी एल के अध्यक्ष मोहम्मद हसन अंसारी ,सचिव मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन, उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद, कोषाध्यक्ष महताब अंसारी ,सह सचिव अख्तर अंसारी ,पर्यवेक्षक नेमुल अंसारी ,संयोजक फुरकान अंसारी ,द्वारा आक्शन किया गया। जिसमें शिकारीपाड़ा प्रखंड से कोल्हाबाजार,ढाका,ढेवाड़ीह, दुधानी, मोहलपहाड़ी,बरमसिया , काठीकुण्ड प्रखंड से मधुबन आस्ताजोड़ा ,कोदरछाला कदमा, लखनपुर, मंगलपुर, कोडिया, आमगाछी,दुमका प्रखंड से मुंडाबहाल ,श्री अमड़ा ,गंधरकपुर पाठशिमला, आसनबनी,राजबांध बरतल्ली,गांदो,मुर्गाबनी,धनवारी ,चिरुड़ीह ,जराडीह दोमहानी, मुरभंगा ,सगर्भंगा, धामना ,आसनसोल, कालीपाथर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस खेल में कुल 130 खिलाड़ियों ने फॉर्म भरा हुआ था। प्रखंड प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्रत्येक टीम को 13 खिलाड़ी करके खरीदा गया। वही सीजन 6 आक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में सिद्धार्थ किशोर 1120 पॉइंट में रेडबुल बैरियर ने खरीदा गया। प्रखंड प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 8/12/2024 को कमेटी द्वारा सुनिश्चित किया गया।
साथ में मौजूद रहे, निसार 11 के कप्तान जामी अंसारी ,ऑनर निसार अंसारी,सोनम 11 के कप्तान मंजूर अंसारी ओनर मिफताउल अंसारी,बीके स्टार के कप्तान सलमान अंसारी ऑनर बिलाल अंसारी,रेडबुल बैरियर के कप्तान आई अंसारी ऑनर हजरत अंसारी,पैंथर 11 के कप्तान अब्दुल रहीम अंसारी ऑनर छोटू अंसारी,रॉकिंग बैरियर के कप्तान मुजफ्फर अंसारी ऑनर अलाउद्दीन अंसारी,सयाकत 11 के कप्तान इमरान अंसारी ऑनर सयाकत अंसारी,लाइटिंग डॉल्फिन एक्सप्रेस के कप्तान वसीम अंसारी ओनर नसीम अंसारी
चैलेंजर 11 के कप्तान अली अंसारी ऑनर वाहिद अंसारी
सोनू स्टार के कप्तान इरफान अंसारी ऑनर सोनू खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।