जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका
उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर प्रखंड में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में 15वें वित्त आयोग, मनरेगा, आवास योजना पेंशन, जन्म मृत्यु निबंधन आदि योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की आयोजित किया गया । बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को 7 दिसंबर तक सभी योजनाओं से संबंधित सूचना पट्ट लगाने का आदेश दिया। साथ ही अबुआ आवास योजना का मनरेगा पोर्टल के अनुरूप कराना सुनिश्चित करने को कहा। मजदूरी एवं सामग्री का अग्रीम भुगतान नहीं करने की सख्त आदेश दिया। उन्होंने पुरानी लंबित योजनाओं का अंतमिकरण करने एवं नये योजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक से अनुपस्थित पाए जाने वाले फटिक कुमार शर्मा, चंद्र शेखर भगत, रोजगार सेवक अशोक कुमार ठाकुर एवं पौलुस हांसदा कम्प्यूटर ऑपरेटर,प्रितेश कुमार, कनीय अभियंता से बीडीओ ने स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया । पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनिया अभियंता सभी कर्मी मौजूद थे।