प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं एम आई एस कोऑर्डिनेटर के साथ बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड दुमका ब्यूरो

दुमका। जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार एवं जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम ने आज परियोजना कार्यालय में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं  एम आई एस कॉर्डिनेटर के साथ बैठक की। जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने कहा कि सभी प्रखंड राज्य कार्यालय द्वारा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करवाएं। किसी भी हालत में समय सीमा का उल्लंघन ना करें।  दिए गए कार्य को शत प्रतिशत तक पूरा करवाना एवं राज्य स्तर में जिले की उपलब्धि को  अच्छे स्तर पर बनाए रखना है। दोनों पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से इस वित्तीय वर्ष में शिशु पंजी सर्वे को समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। विभागीय सचिव के निदेशानुसार इस वर्ष माध्यमिक विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक सर्वेक्षण में भाग लेंगे। सहायता प्राप्त विद्यालय के शिक्षक भी इसमें सहयोग करेंगे। दिनांक 4-दिसंबर से 4 जनवरी तक सभी सरकारी विद्यालय के शिक्षक घर घर जाकर सर्वे कार्य करेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की।कोई भी बच्चा सर्वेक्षण से छूटना नहीं चाहिए। किसी भी सरकारी विद्यालय के शिक्षक सर्वेक्षण करने से इनकार नहीं कर सकते। पारा टीचर के ईपीएफ की स्थिति ,बच्चो के अपार आईडी, स्कूल प्रोफाइल, स्टूडेंट प्रोफ़ाइल , उत्कृष्ट विद्यालय बच्चो के खाते में डीबीटी इत्यादि एजेंडों की समीक्षा की गई। इस समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेश कुमार सिंहा सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक, अमर प्रकाश टूटी, रंजन दां कुमारी वंदना भट्ट सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर सुबल चंद्र कपूर एवं सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool